मेरे प्यार का च़िराग तेरी ख़ातिर है…..

ये प्यार का च़िराग जो मेरे दिल में जल रहा है,मेरी ज़ान !!तेरी ही राहों में उज़ालों की उम्मीद लिये।

बहुत संगदिल हैं रास्ते ,मानती हूँ,याद तेरी बहुत आती है,जानती हूँ,

पर रास्तों के गढ्ढों का डर नहीं हो दिल में,जज़्बातों की उलझन ना हो राह-ए-म़जिल में,

तब छू सकते हो अपने ख़्वाबों का आसमान,सजा सकते हो अपना मनचाहा ज़हान।

आग की भट्टी में तपता है सोना एक नया जेवर बनने के लिये,

कड़ी धूप में चलना होता है ऩखलिस्तान पाने के लिये,

उड़ने की खातिर मेहनत चाहिये पंखों में दम लाने के लिये,

बहुत हौसला चाहिये खूब ऊँची उड़ान भर पाने के लिये,

क़श्ती को बना ले मजबूत समन्दर पार जाने के लिये।अभी तो शुरुआत है तक़दीर बनाने के लिये,

कई तद़बीरें भी सीख ले मनचाहा इन्द्रधनुष सजाने के लिये।

मेरे प्यार का ये च़िराग हर वक्त जलता रहेगा तेरी दुआ की ख़ातिर,ना आये तेरी राह में ,या रब़,कोई रोड़ा बन के शातिर।

बस द़िल में सुकून रख और हिम्मत को साथी बना,

चंद रोज की बात है,चंद रोज का अफ़साना बना।

फिर देखना तक़दीर का खेल मनचाहा,हर तरफ़ तेरा ही तेरा नाम होगा।

तू होगा सावन की बरसात की तरह,बारिश की बूंदों की तरह मेरा व़ुजूद साथ होगा।

चुन चुन कर आँचल में समेटने को मैदाँ में बिखरे सपनों के ज़वाहरात होंगे,

और दिल में उछलते ब़ेशुमार प्यार के परिन्दें उड़ने को ब़ेताब होंगे।

अभी तो दूर है मगर कमाल देखना मेरी दुआ और तेरे ज़ुनून का जो फिर साथ होंगे,

दिल के हर ग़म का तब इलाज होगा जब छत पे सीना ताने तेरी जीत का परचम रक्सनुमाँ होगा।

तब हर बार खुशी से लबालब मेरा सैलाब-ए-अरमान होगा,

तब नाचती लहरें समन्दर में तेरे लिये,और उड़ने को खुला आस्मान होगा।

Written by Aruna Sharma.25.07.2019. 2.36at nightAll copyrights are reserved by Aruna Sharma.Images are taken from Google.Dedicated to my youger daughter who is gone to north India to studying ahead.my brave and sweet baby.i remember her daily .oh i think -i am being the victim of Syndrome of Emptiness.

My dearest Mona!! I love you most as deep ocean or wide sky and with all beauty of universe.

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s