Monthly Archives: October 2018
Happy Dussehra!!!!!!!!
We celebrate this festival as the truth’s victory on evils.
Send by aruna sharma.
MAY GOD BLESS ALL HUMANS AND FINISH ALL EVILS IN THIS WORLD.🕉🕉🕉🕉🕉🕇🕇🕇🕇🕇🕀🕀🕀🕀🕁🕁🕁🕁🕂🕂🕂🕂🕂✡✡✡✡🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
All images are taken from Google.
.
Watch “Happy Dussehra 2016 Wishes, Quotes, HD Images, Latest Whatsapp video greeting” on YouTube
HAPPY DUSSEHRA TO MY ALL BLOGGERS,FOLLOWERS N DEAR FRIENDS.
Send by aruna sharma-19.10.2018
Watch “Mina – Io vivrò senza te” on YouTube
मैं…….
मैं फूलों की कालीनों पे चली हूँ,मगर;
काँटों की रहगुज़र से भी गुजरी हूँ;मगर;
ये’ मगर ‘अगर ‘मगर ‘ही रहे ……ग़र;
तम़ाम जिन्दगी में रहेगा द़िलचस्प अस़र।
मेरे आस्माँ में चाँद सितारें पहले भी थें;
आज भी हैं जज्ब़ातों के आँचल में टँके।
वो पुरब़हार,च़िनार,शिक़ारें,सरग़ोशी-ए-सब़ा हैं मेहरबाँ,
नहीं होते लहुलूहान अक्स मेंरे जो हैं सर से प़ा इनमें रँगे।
होगा कोई बादश़ाह अपने घर में होगा-मेरी फ़कीरी से जलता क्यों है,
मेरी द़ौलत मेरे द़िल में है-उसे मतलब क्या,फिर मरता क्यों है।
ये’ मैं’ कह रहीं हूँ-क्या समझे ज़नाब!!
इसी ‘मैं’ में छिपा है सबके ‘मैं’ का आदाब़।
सरे राह चल रहे सब तन्हा से जैसे अक्स-ए-गुब़ार,
इस ‘मैं ‘से उस ‘मैं’ तक का सफ़र,क्या कुछ है जवाब़।
कोई क़श्ती है कोई साह़िल है,कोई राह़ी है तो कोई म़राहिल,
हाँ जी म़सरूफियतें भी बहुत उनके पास,हम तो पागल हैं,वो हैं नापरस्ती में ग़ाफिल।
हाँ, याद आया कि इक काँटा तो गड़ा था द़िल में,
पर कमबख्त वो स़ुर्ख गुलाब़ का था।
वह तो ना निकलेगा,सहेज रखा है इब़ादत की तरह,
क्योंकि उसे राब्ता फ़कत रब़ का था।
कलम-ए-नज़्म-अरूणा शर्मा
तारीख-17.10.2018
वक्त-6.20 शाम(pm)
All images are taken from Google.
राब्ता=संबध/भरोसा
Happy Navratri to my all dear friends,followers n bloggers.
Nine days of worshiping d Goddess.
She is symbol of
strength,wisdom,love,beauty ,vicotry on evils and happiness.
After then for one month-only festive days.
Last day ,here is lightning day.(Deepawali).
Send by aruna.
Today is fourth day of worship our Goddess Mother Durga.
Images are taken from Google.
You must be logged in to post a comment.